Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

2 हजार की नोटबंदी को लेकर सरकार पर भड़के संजय राउत, कहा- देश चला रहे, अहमदाबाद की दुकान नहीं'

मुंबई : RBI द्वारा 2000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने PM मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पहली बार नोटबंदी की थी तब पीएम ने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, महंगाई कम होगी. इसमें से कुछ भी नहीं हुआ. लोगों का रोजगार गया, भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद बढ़ गया.


राउत ने कहा कि PM ने ये भी कहा था अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना. अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. राउत ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप अहमहाबाद में दुकान नहीं बल्कि एक देश चला रहे हैं.

राउत ने कहा कि PM ने ये भी कहा था अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना. अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. राउत ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप अहमहाबाद में दुकान नहीं बल्कि एक देश चला रहे हैं.

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा क‍ि प्रधानमंत्रीने ये भी कहा था कि अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा।

'क्‍या वो सूरत की दुकान चला रहे'

राउत ने सीधा हमला बोलते हुए सवाल करते हुए कहा क‍ि उनको क्‍या लगता है? वो देश चला रहे हैं या अहमदाबाद की दुकान चला रहे हैं? क्‍या वो सूरत की दुकान चला रहे हैं। राउत ने नोटबंदी पर पीएम की ओर से क‍िए गए वादे का भी ज‍िक्र क‍िया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.