बिलासपुर : न्यायधानी में मंगलवार रात को नशे की हालत में एक कार सवार ने पैदल चल रहे युवक को बुरी तरह ठोकर मार दी। इसके बाद उसे घसीटते हुए कार खंभे से टकरा गई। पूरा मामला पुराना बस स्टैंड चौक का है।
जानकारी के अनुसार, शिव टॉकीज चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार सवार ने कश्यप कॉलोनी निवासी युवक को ठोकर मार दी। जिसके बाद कार की चपेट में आया युवक को 20 मीटर तक घसीटते चला गया। इस दौरान चौक में खड़े लोगों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर युवक को कार से बाहर निकाला. वहीं नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई किया। हादसे के बाद भीड़ ने कार को धक्का देकर कार के नीचे फंसे युवकों को बाहर निकाला। युवक ने कार से उतरते ही धूम्रपान करना शुरू कर दिया, उसे खरोंच तक नहीं आई। कार के नीचे जो युवक आया उसका नाम 19 वर्षीय भावेश पिता शिवचरण है जो कश्यप कॉलोनी कोरबा का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, कार का ड्राइवर पेशे से सिविल कांट्रेक्टर है. जो अपनी पत्नी और बच्चे को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस लौट रहा था। इस दौरान बर्थडे पार्टी से लौट रही दो लड़कियों ने भी उनसे लिफ्ट मांगी और उनके साथ कार में सवार हो गईं। हादसा हुआ तो एक युवती भीड़ का फायदा उठाकर भाग गई। जबकि दूसरी लड़की को युवक समेत भीड़ ने रोक लिया। जनता ने पुलिस को बाहर बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना करने वाले आरोपी का नाम 46 वर्षीय राजीव कुमार पिता बब्बन शांति नगर बिलासपुर है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में चूर कार चालक को हिरासत में लिया.