Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर : आज 25 गाड़ियों का ठहराव उरकुरा में, 20 से ज्यादा गाड़िया रद्द

Document Thumbnail

रायपुर । रायपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे आधुनिकीकरण कार्य के कारण आज एसईसीआर का रेल संचालन पूरब तरह प्रभावित रहेगा। रेलवे की तरफ से जानकारी के मुताबिक आज 25 पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव रायपुर के बजाये उरकुरा स्टेशन में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उरकुरा से रायपुर तक बसों का सञ्चालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया हैं। इनमे ज्यादातर लोकल और पैसेंजर और कम दूरी की गाड़ियां हैं। इसी तरह से ज्यादातर गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया हैं।


परिवर्तित मार्ग उरकुरा होकर एवं उरकुरा स्टेशन में ठहराव होने वाली गाडियां 21) दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस । 22) दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस । 23) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस । 24) दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।

25) दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस । 26) दिनांक 08 मई, 2023 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस । 27) दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस । 28) दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस । 29) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.