Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

स्वामी आत्मानंद सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिये 12 मई को निकाली जाएगी लॉटरी

गरियाबंद:- पुराने एसपी कार्यालय के सामने स्थित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा सत्र 2023-24 में रिक्त सीट के विरूद्ध प्रवेश के लिए लॉटरी आगामी 12 मई को निकाली जाएगी। संस्था की प्राचार्य ने बताया कि चयन समिति, जनप्रतिनिधि एवं पालकों की उपस्थिति में यह लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चय


नित विद्यार्थियों के सभी दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। बताया गया है कि ऐसे विद्यार्थी जो कोविड 19 में अपने माता-पिता को खो चुके हैं, वे बच्चे अथवा पालक कोविड से मृत्यु संबंधी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज लॉटरी तिथि से पहले स्कूल में जमा करा दें, ताकि उन बच्चों को छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत प्रवेश में प्राथमिकता दी जा सके।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गरियाबंद मे सत्र के प्रारम्भ में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया, जिसमे आनलाइन आवेदन करने की तिथी 10 अपैल से 5मई तक थी| जिसमे कक्षा 1 के लिए 50 सीट रिक्त था, कक्षा 3 के लिए 1 एव कक्षा 7 के लिए 3 सीट एंव 8 वी के लिए 1 सीट रिक्त एव कक्षा11 वीं के संकाय गणित मे 25 ,एव बायो मे 25 एंव कार्मस के लिए 25 सीट , तथा 12 कक्षा के संकाय गणित पर 38 सीट रिक्त एव 12 कक्षा के संकाय कॉमर्स पर 35 सीट रिक्त हैं |


बता दें कि कक्षा वार आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए| जिसमे कक्षा1 में 334 आवेदन में 137 अपात्र तथा 197 आवेदन पात्र है। कक्षा 3 में 55 आवेदनो में 20 अपात्र एव 35 पात्र हैं। कक्षा7 मे 43 आवेदनो में 10 अपात्र तथा 33 पात्र हैं तथा कक्षा 8 में 24 आवेदनो में 6 आवेदन अपात्र हैं। इन सभी कक्षाओ की अपात्र सूची स्कूल के सूचना पटल पर दिनांक 08/05/2023 लगा दिया गया है । तथा दावा आपत्ति दिनांक10/05/2023 तक किया जायेगा| उसके पश्चात दिनांक12/05/2023 को लॉटरी रखा गया हैं। लॉटरी प्रक्रिया में 25% BPL श्रेणी. तथा 50% बालिका वर्ग तथा 25% सामान्य वर्ग. से चयन किया जायेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.