Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री - 4 बड़े कारोबारियों के निवास पर ईडी\सीबीआई के रेड

Document Thumbnail

 भिलाई। दुर्ग के पद्नाभपुर इलाके में सीबीआई ने सीए कोठारी के यहां दबिश दी है। सीबीआई ने सुबह- सुबह कोठरी के यहां दस्तक दी है। 20 की संख्या में अधिकारी कोठरी निवास पहुंचे हैं। निवास के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।


पूरा मामला हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में 56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इसी लेकर वहां केस भी दर्ज है। तब से CA कोठारी फरार चल रहे थे। यह कैसे तीन महीने पहले ही सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद आज सुबह सीबीआई की टीम ने कोठरी निवास पर दबिश दी है।

हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। CBI की टीम ने पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने सुरेश कोठारी के एच160 निवास में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक अनियम‍ितता को लेकर दुर्ग में FIR भी कराई जा चुकी है।

ज्ञातव्य हो कि होटल ग्रैंड इम्पीरिया में सप्ताह भर पहले ही शराब घोटाले के किंग पिन कहे जा रहे अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था, इसी संबंध में ईडी ने होरा पुत्र से भी पूछताछ की थी और आज घर में दबिश दी है। ज्ञातव्य हो कि होटल कारोबारी होरा एवं मनदीप के यहां पूर्व में आयकर छापा मार चुकी है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.