Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मल्टीटैलेंट निशुल्क कार्यशाला एक अनोखी पहल - चुन्नीलाल साहू

संस्कार शिक्षण संस्थान एवं पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 40 दिवसीय मल्टीटैलेंट कार्यशाला में 300 बेटियों ने 19 विधाओ में लिया भाग


बेटियों के द्वारा शानदार देशभक्ति , छत्तीसगढ़ लोक नृत्य , संगीत व अन्य कलाओं की प्रस्तुति से प्रभावित होकर सांसद ने दिल्ली में ऐतिहासिक स्थलों का निशुल्क भ्रमण की घोषणा की ।

पिथौरा/ स्थानीय गुरु तेगबहादुर धर्मशाला में जिला स्तरीय बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मल्टीटैलेंट कार्यशाला के समापन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक मण्डल द्वारा अतिथियो का फुलमाला पहनाकर स्वागतकर मोमेंटो से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, भाजपा नेता डॉ.एनके अग्रवाल, समाजसेवी किशोर सिन्हा, कलार समाज ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत सिन्हा, कलार समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला सिन्हा, संस्कार शिक्षण संस्थान की संचालिका श्रीमती सीमा चंद्राकर, गायत्री मंदिर अध्यक्ष तुकाराम पटेल, विक्की सलुजा, जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, पत्रकार रमेश श्रीवास्तव, मंदीप होरा, राजा शुक्ला ,किर्ती पाण्डेय, राजा बाबू उपाध्याय, कमलेश डडसेना, ललित मुखर्जी ,देव पटेल सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहु ने संस्कार शिक्षण संस्थान एवं पत्रकार संघ पिथौरा द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित 19 अलग अलग विधाओं में बेटियों को प्रशिक्षित करने की कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में बेटियो की भुमिका महत्वपूर्ण है।आज बेटियां बेटों से ज्यादा मां बाप का मान बढ़ा रहीं हैं। स्कुल कालेज व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लड़कियां लड़कों से ज्यादा अच्छा परिणाम ला रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बेटा बेटी में ज्यादा फर्क नहीं किया जाता है। इसलिए यहां महिला अनुपात अन्य राज्यों से बेहतर है। शिक्षा के साथ ही बेटियों को सभी क्षेत्रों में आगे आने के लिए मां बाप की भुमिका अहमं होती है। इसके लिए मां बाप द्वारा प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि समाज में जागरूकता के अभाव में आज भी बेटियों को अपने दहलीज के अंदर रखने का काम किया जा रहा है। आज बेटियां देश के सभी क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर आसीन होकर अपना नाम रोशन कर रही है। इससे लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बेटियां अबला समझ कर पढ़ने के लिए बाहर नहीं भेजी जाती हैं। उनकी पढ़ाई सिर्फ गांव तक सिमट कर रह जाती है। जिससे उन बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है। समाज के लोग बेटियों के पढ़ाई पर ध्यान न देकर सिर्फ लड़कों के उच्च शिक्षा पर ध्यान देते हैं। लड़कों को उच्च शिक्षा के लिए देश के दूसरे राज्यों में भेज दिया जाता है। लेकिन उसके उलट बेटियों को कम ही पढ़ाया जाता है। समाज में बेटियों के प्रति यह रूढ़िवादिता आज भी व्याप्त है।आज बेटियां आईएएस, आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रही है। कार्यक्रम के दौरान बेटियों के द्वारा पारंपरिक परिधान में नृत्य व लोकगीत की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों के हाथों बेटियों का मेडल व मोमेंटो से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूजा सिन्हा , झरना साहू , वैभवी गुप्ता ,भूमिका , चेतना दीवान , बिंदु पटेल , डिंपल डड़सेना , भव्या रात्रे , आयुषी पटेल , रौनक सिन्हा , सुनैना डड़सेना , मानसी सूर्ये ,हेमलता , मंजू , गायत्री , नेहा सिन्हा , प्रभा पटनायक , रौशनी सिन्हा , रेणु श्रीवास , प्राची श्रीवास , अदिति अवस्थी , भूमिका गोस्वामी , भूमि श्री , रुचिका कोसरिया , जीतिका डड़सेना , आयुषी उपाध्याय , रुपाली सिंह , पूजा साहू , उषा साहू , मीनाक्षी पटेल आदि सांस्कृतिक , साहित्यिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने काफी सराहा ।

कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार व पत्रकार संतोष गुप्ता व आभार पत्रकार गौरव चंद्राकर ने किया ।
40 दिवसीय मल्टीटैलेंट कार्यशाला को सफल बनाने में संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा व पत्रकार संघ पिथौरा के लोगों की अहम भूमिका रहा है। इसके साथ ही खगेश्वर साहु, यशपाल चंद्रशेखर प्रभाकरं, संजय गुप्ता, डांस कोरियोग्राफर रूपेश नायक , इंदु नायक , लोमेश साहू संजय कुमार साहु और नगरवासियों का अच्छा योगदान रहा है।

इस अवसर पर विशेष रूप से शीतला समाज पिथौरा अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस संजय सिन्हा साथ ही शहीद स्मारक समिति पिथौरा की विशेष उपस्थिति के साथ नगरवासियों की महिला ,पुरुष , विद्यार्थियों का भारी संख्या में उपस्थिति रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.