Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Bank Cheque Safety : चेक पर क्यों खींची जाती हैं दो लाइनें? क्या आप जानतें हैं इसका मतलब

Bank Cheque Safety : किसी को भी पेमेंट करने का चेक भी एक जरिया है. चेक बैंक की ओर से दिया गया एक पेपर होता है, जिसके जरिए ग्राहक किसी को पेमेंट कर सकता है. आपने भी किसी को चेक दिया होगा या किसी से चेक लिया होगा. इससे बिना किसी झंझट के लाखों रुपये एक अकाउंट से दूसरे व्यक्ति तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हर चेक पर साइन होता है, जो एक तरह से पैसे देने का आदेश देता है.


आपने चेक पर साइन, अमाउंट, प्राप्तकर्ता का नाम, बैंक डिटेल आदि की जानकारी लिखी हुई देखी होगी. लेकिन, इन सभी के साथ आपने चेक पर खींची हुई दो लाइन भी देखी होगी, जो चेक के एकदम कोने पर खींची जाती है. क्या आप जानते हैं कि आखिर ये लाइन क्यों खींची जाती है और ये दो लाइन खींचने से चेक में क्या बदल जाता है. जानते हैं इस लाइन से जुड़ी खास बातें…

दरअसल, ये लाइन किसी डिजाइन के लिए नहीं होती है बल्कि इसके काफी मायने होते हैं. चेक पर लाइन खींच देने से चेक में एक कंडीशन लग जाती है, क्योंकि यह एक शर्त की तरह काम करती है. इसलिए अगर आप कभी किसी को चेक इश्यू करें तो इस लाइन का सोच समझकर इस्तेमाल करें, वर्ना अगले व्यक्ति को अकाउंट से पैसे निकालने में दिक्कत हो सकती है. यह लाइन उस व्यक्ति के लिए खींची जाती है, जिसके नाम पर चेक बनाया गया है और उन्हें पैसे देने हैं.

क्या है इसका इस्तेमाल?

इस लाइन को अकाउंट पेयी के संकेत माना जाता है, इससे जिस व्यक्ति के नाम चेक कटा है, उसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. जैसे मान लीजिए आपने किसी विकास शर्मा नाम के शख्स के लिए एक चेक इश्यू किया और आपने उसमें ये लाइन खींच दें तो इसका मतलब है कि चेक में लिखा अमाउंट विकास शर्मा के अकाउंट में ही ट्रांसफर किया जाएगा. इसे कैश के माध्यम से नहीं निकाला जा सकता है. यानी जिसका नाम चेक पर है, उसे खाते में ही पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. Bank Cheque Safety

कई लोग दो लाइन खींचने के बाद भी उसमें Account Payee या A/C Payee लिख देते हैं, जिससे क्लियर हो जाता है कि चेक के पैसे अकाउंट में ही ट्रांसफर किए जाने चाहिए. ये लिखने के बाद जो भी शख्स बैंक में चेक लगाता है, वो इससे कैश प्राप्त नहीं कर सकता है. ये पैसे अकाउंट में ही ट्रांसफर किए जाएंगे. कई चेक पर तो यह पहले से प्रिंट होता है यानी कैश पैसे लेने की कोई गुंजाइश नहीं है.

बैंक देती है सीमित चेक

अगर आप चेक से भुगतान करते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि बैंक की ओर से एक सीमित संख्या में चेक दिए जाते हैं. ग्राहकों को हर साल सीमित संख्या में चेक दिए जाते हैं और अगर ज्यादा चेक की जरूरत पड़ती है तो बैंक इसके लिए लिए चार्ज लेता है. जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से साल के सिर्फ 10 चेक ही दिए जाते हैं, इसके अलावा अन्य बैंक 20-25 चेक फ्री में देते हैं. Bank Cheque Safety

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.