रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल पर आरंग विकासखण्ड के कुकरा संडी भानसोज मार्ग के निर्माण के लिए 14.14 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर मंत्री डॉ. डहरिया प्रति आभार जताया है।
गौरतलब है कि आरंग ब्लाक अंतर्गत कुकरा संडी एवं भानसोज के ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से बड़े नहरपार में आवागमन के लिये पक्की सड़क की मांग की जा रही थी। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने ग्रामीणों की इस मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पक्की सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को अनुशंसा सहित स्वीकृति के लिए भेजा। उनकी अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कुकरा संडी भानसोज (नहरपार) मार्ग 14 करोड़ 14 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। इस सड़क की लम्बाई 5.40 किमी. है।
सड़क की स्वीकृति मिलने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग खिलेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्य रायपुर अनिता थानसिंग साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आरंग हेमलता डुमेन्द्र साह, सरपंच कुकरा टिकेश्वरी चन्द्रशेखर साहू, सरपंच संडी महेश साहू, संतोषी साहू, जोन अध्यक्ष भानसोज चन्द्रप्रकाश साहू, हरि बंजारे, मोहन साहू, सहित क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।