Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ट्री मैन सिंड्रोम से पीड़ित राजेश्वरी का इलाज शुरू, CM बघेल ने पोस्ट कर दी जानकारी

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले की असाध्य बीमारी से पीड़ित जागेश्वरी का इलाज शुरू हो चूका है, इस बाद की जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने इंटरनेट पर पोस्ट कर प्रदेशवाशियो को दी है। दरासल जागेश्वरी ट्री मेन सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित है, ये एक असाध्य बीमारी है। जागेश्वरी की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने और जागेश्वरी के पिता न होने के कारण प्रदेश सरकार उसके इलाज में मदद कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में भी इस बच्ची की बीमारी आई है।


इक्थ्योसिस हिस्ट्रिक्स यानी ट्री मेन सिंड्रोम इस असाध्य बीमारी से पीड़ित जिला दंतेवाड़ा के गीदम ब्लाक की रहने वाली जागेश्वरी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया। वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने इंटरनेट मीडिया पर जागेश्वरी के लिए पोस्ट किया है।भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा हुआ है, दंतेवाड़ा की बच्ची जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है, बिटिया राजेश्वरी का उपचार शुरू हो गया। बच्ची जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी। पिता के नहीं होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। हम सब बिटिया के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

इससे पहले सोमवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में स्वास्थ विभाग की टीम गीदम पहुंची थी। जिसके बाद जागेश्वरी के ग्राम कौरगांव से उसे एंबुलेंस के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। जागेश्वरी के साथ दंतेवाड़ा से स्वास्थ विभाग का दल भी भेजा गया है, जो जागेश्वरी के साथ वहां रहकर उसका बेहतर उपचार एवं देखरेख करेगा। जागेश्वरी के इलाज के लिए समस्त आवश्यक खर्च स्वास्थ विभाग के द्वारा किया जाएगा। बता दें इससे पहले बालीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी इस बच्ची के लिए ट्वीट किया था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.