नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत समंदर जैसी चुनौतियों को पार करने में सक्षम है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. हनुमान जी सबके लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन खुद के लिए कुछ नहीं करते. उनमें जरूरत पड़ने पर कठोर होने का भी गुण है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है। मोदी ने कहा है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत पार्टी की आस्था का मूल मंत्र है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हनुमान जन्मोत्सव पर हम अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जीवन और प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरूषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं और देश को विकास यात्रा की प्रेरणा देते हैं।
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पार्टी स्थापना से लेकर आज तक जिन महानुभूतियों ने पार्टी को सींचा है, संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है उन सभी महानुभावों को मैं शीष झुका कर प्रणाम करता हूं। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत समन्दर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नेतृत्व में पार्टी ने कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर तक और कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी छाप छोडी है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना है कि हमें एक क्षण के लिए भी बैठना नहीं है और पार्टी को आगे ले जाना है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने आज से 14 अप्रैल, बाबा साहेब डॉक्टर बीआर आंबेडकर की जयंती तक, विशेष सप्ताह मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्मशताब्दी- दिवस है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र के साथ काम कर रही है. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण को हमने हमेशा अपने हृदय और कार्यशैली में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सामाजिक न्याय हमारे लिए राजनीतिक नारेबाजी का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे लिए Article of Faith है. उन्होंने कहा कि हमारा समर्पण है मां भारती को.. हमारा समर्पण है देश के कोटि-कोटि जनों को... हमारा समर्पण है देश के संविधान को. आज भाजपा विकास और विश्वास का पर्याय है... नए विचार का पर्याय है और देश की विजय यात्रा में एक मुख्य सेवक बन कर अपनी भूमिका निभा रही है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है. भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया... लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 45 करोड़ गरीबों के बिना भेदभाव जनधन खाते खोलना सामाजिक न्याय के Inclusive Agenda का जीता जगता उदहारण है. 11 करोड़ लोगों को शौचालय मिलना ही तो सामाजिक न्याय है. बिना तुष्टिकरण और भेदभाव किए भाजपा सामाजिक न्याय के इरादों को सच्चे अर्थों में साकार करने वाला एक पर्याय बनकर उभरी है. भाजपा सामाजिक न्याय को जीती है... इसकी भावना का अक्षरश: पालन करती है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलना सामाजिक न्याय का प्रतिबिंब है. 50 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना सामाजिक न्याय की सशक्त अभिव्यक्ति है.
उन्होंने कहा कि आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार-बार जिक्र किया जाता है, वो है- Can Do Attitude. अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर-डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की. 'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही', यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते.