बेजुबान जानवरों की प्यास बुझाने आरंग नगर में रखे 50 पानी टैंक.
आनंदराम पत्रकारश्री
आरंग । पीपला वेलफेयर फाउंडेशन आरंग द्वारा बीते दो साल से जल जीवन अभियान चलाया जा रहा है। इससे प्रेरित होकर नगरवासी जगह-जगह जल दान कर रहे हैं। अभी गर्मी की शुरुआत हुई है और बेजुबान जानवरों की प्यास बुझाने आरंग नगर में 50 से अधिक पानी टैंक रखा जा चुका है। पीपला ग्रुप के सदस्यों ने दानदाताओं के सहयोग से जल जीवन अभियान चलाया। इसको नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गर्मी के दिनों में इंसान तो तरह-तरह के शीतल पेय पदार्थ से अपनी सुधा शांत कर लेते हैं। बेजुबान जानवरों का प्यास बुझाने की जतन बहुत कम लोग करते हैं। पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने इसका बीड़ा उठाया है। नगर पालिका आरंग का गत वर्ष भरपूर सहयोग मिला। नपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, पीपला ग्रुप अध्यक्ष दूजेराम धीवर की सक्रिय सहभागिता से बीते साल यह अभियान सार्थक हुआ।
इस साल भी नगर के सभी वार्डों, चौक चौराहों, दुकान-प्रतिष्ठान के पास 50 से अधिक पानी का टैंक रखा गया है। पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है। पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि सेवाभावी आरंग नगर के वासी अपने-अपने दुकानों व घर के आसपास पानी टैंक रखकर स्वयं पानी भरते हैं। सुबह-शाम जलदान अभियान चला रहे हैं। टैंक की साफ सफाई व देखरेख करते हैं। वहीं पानी टैंक को क्रय करने में इस वर्ष जनपद उपाध्यक्ष डुमेन्द साहू ने विशेष योगदान दिया है। पानी के टैंकों को जगह-जगह सुरक्षित रखने में पीपला वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, संरक्षक सदस्य अजय कांकरिया, सक्रिय सदस्य अजय देवांगन,संजय मेश्राम,अभिमन्यु साहू, मुन्ना पेंटर श्रमदान से विशिष्ट योगदान दे रहे हैं।