Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पशु आहार के आड़ गांजे की तस्करी कर रह था शख्स, पुलिस ने दबोचा

जगदलपुर। उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि नयामुण्डा बलीराम कश्यप वार्ड में मंगल भवन के पास एक युवक जो पीले रंग का शर्ट तथा काले रंग का पैंट पहना है जो दूधधारा पशु आहार वाली नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में गाँजा रखा है तथा बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजा़र कर रह है .


उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर बताये हुए हुलिया के युवक की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम शिव कुमार कश्यप पिता तिनतीयो कश्यप, जाति-माहरा, उम्र 23 वर्ष, प्रवीण वार्ड क्रमांक 01 पनारापारा जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे के दूधधारा पशु आहार लिखा हुआ नीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खुला आधा भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा पाया गया।

आरोपी के कब्जे से मिला गांजा का वजन 4.300 किलोग्राम जब्त किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 43,000/-रूपयेे मिला जिसे मौके पर कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी शिव कुमार कश्यप का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट अपराध क्रमांक 95/2023 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले के आरोपी युवक शिव कुमार कश्यप को गिरफ्ततार कर न्यायिक रिमांण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.