Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कुंभकार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की इलेक्ट्रिक चाक प्रदान करने की मांग

महासमुंद । कुंभकार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर माटी कला बोर्ड से इलेक्ट्रिक चाक प्रदान कराए जाने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष बालम चक्रधारी से चर्चा कर उचित पहल करने उनका ध्यानाकर्षित कराया।


आज रविवार को कुंभकार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान समाज के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि जिले के बरोंडाबाजार, मुढ़ेना, महासमुंद, कमरौद, कुहरी, घोडारी, चितमखार, बिरकोनी, मुढ़ीपार, बड़गांव, हरदी, अछरीडीह, लामी, गाड़ाघाट, कांपा, रायतुम, ठुमसा, बनपचरी, तुमगांव, पटेवा, बावनकेरा, नवागांव, बरेकेल, पटेवा, झलप, सोरमसिंघी, लभरा, मरौद, सिरपुर, झारा, ढांक, परसाडीह आदि गांवों में करीब 1500 परिवार निवासरत हैं, जो मिट्टी के बर्तन, दीए व मटकी बनाने का परंपरागत कार्य करते आ रहे हैं और यही उन परिवारों का जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन हैं।

 माटी कला बोर्ड से इन परिवारों को इलेक्ट्रीक चाक दिया जा रहा था लेकिन कुछ सालों से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे ऐसे परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी से चर्चा कर इस दिशा में उचित पहल करने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर समाज के लोचन चक्रधारी, बैसाखू चक्रधारी, कमल प्रजापति, अभयलाल कुंभकार, ललित कुमार चक्रधारी, अशोक चक्रधारी, टुकेश्वर चक्रधारी, श्यामरतन चक्रधारी, कमलेश चक्रधारी आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.