रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ( CG Corona) की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आज भी प्रदेश में 518 कोरोना मरीज मिले हैं। चिंता की बात ये है कि आज कोरोना से 3 मरीज की मौत भी हुई है। आज कुल 5344 सैंपल जांच किये गये है, जिसमें से 518 नये मरीज मिले। आज संक्रमण दर 9.69 प्रतिशत रही। राजधानी में आज कोरोना के सर्वाधिक 65 मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 37, बलौदाबाजार में 49, सरगुजा मेें 34, राजनांदगांव में 33 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज की तारीख में कुल मरीजों की संख्या 3275 है। रायपुर, जांजगीर और बस्तर में आज 1-1 मरीज मिले हैं।
CG Corona - देखें जिलेवार आंकड़ें
5 हजार 344 सैंपलों की हुई जांच
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में बीते कल 6 हजार 223 सैम्पलों की जांच हुई। इसमें 518 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.69 प्रतिशत पहुंच गई है।