Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में SDM की दादागिरी, आदिवासी सरपंच के पति को पीटने की दी धमकी

भानुप्रतापपुर : ये बातचीत भानुप्रतापपुर SDM आईएएस प्रतीक जैन और साल्हे के सरपंच के पति खिलावन आंचला के बीच हुई है यहां बातचीत सुन कर लगता है की भानुप्रतापपुर एसडीएम आईएएस प्रतीक जैन किस तरह से आमजनता के साथ दादा गिरी से बात करते है ।और एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में सरपंच पति को कसम से बहुत पीटने की बात करते है ऐसे में समझा जा सकता है की कांग्रेस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए है आईएएस रैंक अफसर की इस तानाशाही से ग्रामीणों में खासा नाराज़गी है ।आम जनता अपनी समस्या को लेकर बात करे तो मारने पीटने की बात तक कर देते है ।बहरहाल इस ऑडियो की पुष्टि media24media.com नहीं करता.


खिलावन आंचल… नमस्ते सर

एसडीएम प्रतीक जैन … कौन बोल रहा है

खिलावन आंचला… मै साल्हे से खिलावन आंचला बोल रहा हूं

एसडीएम … तुम से मुझे कोई बात नहीं करनी है अगले बार दुबारा कॉल किया ना तो कसम से बहुत पीटुंगा बता देता हूं ।

मामला क्या है ….

ग्राम साल्हे में महीने भर पहले राशन सामग्री कम आई थी जिसे लेकर पहले फूड इंस्पेक्टर के पास कॉल किया गया पर नेटवर्क दिक्कत की वजह से बात नहीं हो पाई थी जिसके बाद इस समस्या को लेकर भानुप्रतापपुर एसडीएम आईएएस प्रतीक जैन को कॉल किया गया जिनकी जवाब सुन कर खिलावन आंचला दंग रहे गए । जिसके शिकायत फोन के माध्यम से कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी मंडावी को भी किया गया इसके बावजूद एसडीएम पर कोई एक्शन नही लिया गया है ।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.