Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के नपाध्यक्ष राशि ने वार्ड 29 और 30 का किया भ्रमण...

निर्माण कार्य में लेट लतीफी नपाध्यक्ष ने लगाई फटकार , बच्चों ने पुष्पमाला से किया नपाध्यक्ष का स्वागत...


महासमुंद। नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के पांचवें दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने पुराना मलेरिया आॅफिस क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 एवं नया रावण भाठा वार्ड क्रमांक 30 का भ्रमण किया। इस दौरान वार्ड 30 में आधे अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय को देख नपाध्यक्ष भड़की। ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई। 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने के अल्टीमेटम दी है।

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के दूसरे चरण के पांचवें दिन रविवार को नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने वार्ड क्रमांक 29 और 30 का भ्रमण किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग के साथ वार्ड पार्षद निखिलकांत साहू,,पार्षद राजेश नेताम, लता कैलाश चंद्राकर, सीएमओ डी एल वर्मन, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिलीप चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता दिलीप कश्यप, खाद्य प्रभारी जितेंद्र महंती, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, लोकरंजन साहू, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, यशवंत ठाकुर सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान नागरिकों ने वार्ड के अलग अलग स्थानों पर निर्माण कार्य कराए जाने की मांग नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग से की। दोनों वार्डो में लोक निर्माण विभाग से जुड़े 15 आवेदन ऐसे थे, जिनमें नागरिकों ने रोड, नाली मरम्मत संधारण एवं सामुदायिक भवन, रंगमंच और शौचालय बनाने की मांग की गई। जन सुविधाओं को गंभीरता से लेते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने लोक निर्माण विभाग को शौचालय निर्माण का एस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द निर्णय कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। वही नया रावण भाठा मैदान में बने शेड के पीछे निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय समय सीमा पूर्ण होने के बावजूद अधूरे पड़े देख पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने ठेकेदार को लताड़ते हुए 15 दिवस के अंदर कार्य को पूरा करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण नही होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। वही वार्ड क्रमांक 29 से गुजरने वाली नहर के उपरी हिस्से को समतल कर उक्त स्थल पर ओपन जिम बनाने को कहा। इस तरह भ्रमण के दौरान नपाध्यक्ष को जल विभाग के 4 आवेदन मिले हैं। इनमें से वार्ड क्रमांक 30 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला जयंती बाई ने नपाध्यक्ष को लिखित आवेदन देते हुए नल कनेक्शन की मांग की। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने जल प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए नल कनेक्शन लगाने को कहा। वही स्वास्थ्य विभाग को नाली सफाई, खाद्य विभाग को 6 आवेदन मिले और विद्युत विभाग के 10 आवेदन मिले। जिसमें पोल पर स्ट्रीट लाइट आदि कार्य शामिल है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.