एक प्रशासन और सामुदायिक नेतृत्व में लैंगिक असमानता और दूसरा वर्तमान परिदृश्य और संभावनाएँ।
वर्तमान परिदृश्य में लैंगिक समानता आधारित समाज में जन शिक्षा और युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गई। जिसमें विविध क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभव और विचार को सेमिनार में उपस्थित शिक्षक वर्ग, समुदाय और युवा साथियों के साथ साझा किया गया। प्रतिभागियों से अनेक ऐक्टिविटी भी करवाया गया । प्रतिभागियों में सेजेस नवापारा प्राचार्य संध्या शर्मा, संकुल समन्वयक व्यासनारायण पटेल, नागेंद्र कंसारी, शिक्षक दुलेश्वरी साहू, सीमा साहू, डॉक्टर कीर्ति श्रीवास, विहान समूह से राजेश बघेल एवं थामेश्वरी सिन्हा, नायकबांधा सरपंच रूपा कोसरिया, स्वास्थ्य विभाग से मनीषा जाधव और नीता जोशी शाखा प्रबंधक कैनरा बैंक शामिल हुए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद भूषण गुप्ता एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश साहू की भी उपस्थिति इस सेमिनार में रही। आयोजन में अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन अभनपुर से मयंक मिश्रा ,अंकिता ठाकुर,फ़ैज एवं उनकी टीम उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में अभनपुर विकासखंड के महिला शिक्षक समूह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन

अभनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा विकासखंड अभनपुर में लैंगिक समता आधारित समाज, वर्तमान सामाजिक संदर्भ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ पर केंद्रित सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यतः दो विषयों पर चर्चा की गई।




.gif")
