Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मोहन मरकाम ने सदन में अपने ही सरकार को घेरा, डीएफएम फंड में बंदरबांट का लगाया आरोप

रायपुर। होली के चलते छह दिनों बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से फिर शुरू हो गया। आरक्षण विधेयक पर सदन में सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्‍थगित कर दी गई।


डीएमएफ राशि में बंदरबाट का आरोप

सदन में कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम  के सवाल पर मंत्री रविंद्र चौबे घिरते नजर। मोहन मरकाम ने डीएमएफ राशि में बंदरबाट का आरोप लगाया है। मरकाम ने डीएमएफ में सात करोड़ राशि के बंदरबाट का आरोप लगाया है। उन्‍होंने इस मामले में विभागीय अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। विधायक मरकाम की मांग पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जांच की घोषणा की है। 

इधर, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत से ज्यादा डीएमएम की राशि का बंदरबांट हो रहा है. पहले भी डीएमएफ की राशि में गड़बड़ी का मामला आ चुका है, विस्तृत जांच जरूरी है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.