Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बागेश्वर धाम के बाबा के समर्थन में आया यूथ मुस्लिम संघ, जंतर-मंत्र पर लगेगी धर्म संसद

कटनी। बागेश्वर धाम  के पंडित धीरेंद्र शास्त्री  को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच जिले में कटनी  यूथ मुस्लिम संघ भी उनके समर्थन  में उतर आया है। कटनी यूथ मुस्लिम संघ के कार्यकर्ताओं ने साधु संतों को बदनाम करने की साजिश बताते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।


संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अरशद मंसूरी सहित कार्यकर्ताओं ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जो भी टिप्पणी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है, वह उचित नहीं है। उनका कहना है कि विदेशी ताकतें हमारे साधु-संतों और धर्म को बदनाम करने की साजिश रचती रहती हैं। मुस्लिम संघ ने साधु संतों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

कटनी के यूथ मुस्लिम संघ ने किया पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन

वहीं, कटनी के यूथ मुस्लिम संघ के सदस्यों ने भी बागेश्वर बाबा का समर्थन करते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में यूथ मुस्लिम संघ के अध्यक्ष अरशद मंसूरी ने कहा कि हमारा पूरा देश संतों का है, हम संतों का सम्मान करते हैं और संतों पर कोई टिप्पणी करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बागेश्वर धाम के समर्थन में हैं और यूथ मुस्लिम संघ देश के साधु-संतों के खिलाफ बोलने वालों का विरोध करेगा और सड़कों पर भी उतरेगा।

वहीं, प्रयागराज के संगम पर माघ मेले में अपने संबोधन में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि अगर हम सब साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा। उन्होंने कहा था, “अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो। आओ जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों। मैं ना तो राजनेता हूं ना राजनीति करता हूं और ना ही मीडिया में जगह पाने के लिए हिंदू राष्ट्र की बात कर रहा हूं। मैं यहां से सिर्फ और सिर्फ एक ही प्रार्थना कर रहा हूं। यह प्रार्थना हिंदू राष्ट्र के लिए है।”



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.