Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

US और ड्रेगन के रिश्तों में फिर बढ़ेगी तल्खी, अमेरिका ने मार गिराया चीन का जासूसी बैलून

Document Thumbnail

Chinese Spy Balloon : अमेरिका और चीन के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है। खबर आ रही है कि अमेरिका ने एक विशाल चीनी गुब्बारे को मार गिराया है। अमेरिकी प्रशासन का आरोप है कि गुब्बारे पूरे अमेरिका में प्रमुख सैन्य स्थलों की जासूसी कर रहा था। रक्षा विभाग ने इसकी पुष्टि की है।


अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार कहा गया कि बाइडेन प्रशासन चीन के गुब्बारे को मार गिराने की योजना पर विचार कर रहा था। सेना इसे अटलांटिक महासागर के ऊपर आने पर मार गिराने पर विचार कर रही थी, ताकि इसके अवशेष बरामद किए जा सकें। शनिवार को बाइडेन ने इस मसले पर कहा था कि हम इस बारे में सावधानी बरत रहे हैं।

इस कार्रवाई से पहले अमेरिका के तीन हवाई अड्डे बंद कर दिए गए थे। उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना के तट से हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया गया था। यूएस टीवी नेटवर्क ने एक छोटे से विस्फोट के बाद गुब्बारे को समुद्र में गिरते हुए दिखाया है।

अमेरिका का एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि एक F-22 जेट फाइटर ने AIM-9X सिडविंदर मिसाइल के साथ गुब्बारे को निशाना बनाया। यह अमेरिकी तट से लगभग छह समुद्री मील दूर गिरा।

ब्लिंकन ने रद्द कर दी थी बीजिंग की यात्रा

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने देश के हवाई क्षेत्र में स्पाई बैलून देखे जाने के बाद चीन की यात्रा रद्द कर दी थी. ब्लिंकन ने चाइनीज स्पाई बैलून को लेकर कहा था कि ये हमारी संप्रभुता का साफ तौर से उल्लंघन है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बताया था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को मंगलवार (31 जनवरी) को पहली बार स्पाई बैलून के बारे में जानकारी दी गई थी और वो राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से लगातार संपर्क में रहते हुए अपडेट ले रहे थे.

चीन ने स्पाई बैलून को लेकर दी थी सफाई

चीन (China) ने गुब्बारे को लेकर अमेरिका के दावे पर सफाई भी दी थी. शी जिनपिंग की सरकार ने कहा था कि ये सिविल बैलून है और मौसम संबंधित रिसर्च कार्य के इस्तेमाल किया जा रहा है. ये अमेरिका के हवाई क्षेत्र में भटक गया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था, "हमने कभी भी किसी संप्रभु देश के इलाके या हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया है. अमेरिका (America) ने चीन को बदनाम करने के लिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है, जिसका हम विरोध करते हैं''.






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.