Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हाईप्रोफाइल रेप केस में IG दफ्तर पहुंची पीड़िता, पलाश चंदेल की गिरफ्तारी की मांग

बिलासपुर। प्रदेश के हाईप्रोफाइल रेप केस के मामले में आरोपी पलाश चंदेल की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता रेंज आईजी कार्यालय पहुंची . यहां पीड़िता ने आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पलाश चंदेल के जल्द गिरफ्तारी की मांग की . पीड़िता ने बताया कि, बीते 19 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद से अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है .


 जांच में असंतोष जताते हुए पीड़िता ने कहा कि रसूखदार होने के कारण आरोपी के गिरफ्तारी में देरी की जा रही है . गिरफ्तारी में देरी से जांच प्रभावित हो सकती है . लिहाजा, पीड़िता ने आईजी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बड़ी टीम बनाने और जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है .

आपको बता दें बीते 19 जनवरी को पीड़िता ने रायपुर के महिला थाने में पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है . FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है . आरोपी ने मामले में हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर कर अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने का मांग किया है . मामले की अगली सुनवाई आगामी 10 फरवरी तय की गई है .

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ सरगुजा की एक शिक्षिका ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत महिला पुलिस थाना रायपुर में दर्ज कराई है. इस केस की डायरी मिलने पर जांजगीर पुलिस थाने में धारा 376, 376(2)एन के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी पलाश अभी तक फरार है जिसकी पुलिस खोज कर रही है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.