Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अडानी ग्रुप के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग’रिपोर्ट पर जांच की मांग पर सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले कारोबारी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. अधिवक्ता विशाल तिवारी ने प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा, न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ से मामले को तुरंत सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया. उन्होंने पीठ से अनुरोध किया कि उनकी याचिका पर मामले में दर्ज अन्य याचिकाओं के साथ शुक्रवार को सुनवाई की जाए.


अधिवक्ता तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका में बड़े कारोबारी घरानों को दिए गए 500 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के लिए मंजूरी नीति की निगरानी को लेकर एक विशेष समिति गठित करने के बारे में भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में पिछले हफ्ते वकील एम. एल. शर्मा ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ के नाथन एंडरसन और भारत तथा अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ कथित रूप से निर्दोष निवेशकों का शोषण करने और अडाणी समूह के शेयर के मूल्य को ‘‘कृत्रिम तरीके’’ से गिराने के लिए मुकदमा चलाने की मांग की गई थी.

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है.

अडाणी समूह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह सभी कानूनों और सूचना सार्वजनिक करने संबंधी नीतियों को पालन करता है.

रिपोर्ट के बाद अडानी की रेटिंग में गिरावट

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को काफी नुकसान झेलना पड़ा रहा है. वे दुनिया के अमीरों की सूची में भी टॉप 20 से भी नीचे आ गए हैं. इसके अलावा कई वैश्विक एजेंसियों ने अडानी ग्रुप की रेटिंग भी घटाई हैं. यहीं नहीं देश में विपक्षी पार्टियां अडानी समूह के ऊपर आए हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच ज्वाइंट संसदीय समिति (JPC) द्वारा कराए जाने की भी मांग कर रही हैं.

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.