महासमुन्द । भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ छ.ग. प्रदेश द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रफुल्ल विश्वकर्मा के द्वारा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ महासमुन्द जिला के संयोजक वरिष्ठ पार्षद देवीचन्द राठी को नियुक्त किया गया है।
अपनी नियुक्ति पर पार्षद व नवनियुक्त जिला संयोजक देवीचन्द राठी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रफुल्ल विश्वकर्मा, महासमुन्द भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमति रूपकुमारी चैधरी,सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणीग्राही, सहप्रभारी श्रीमति संध्या परगहनिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर एवं भाजपा प्रदेश व जिला ईकाई के नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश ईकाई द्वारा जो दायित्व सौंपा गया है, उसे पुरे मन से करने का प्रयास किया जावेगा। उन्होंने कहा कि मोर आवास- मोर अधिकार के तहत वार्ड एवं बुथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराया जावेगा तथा छ.ग. सरकार की पोल खोलते हुये आम जनता को बताया जावेगा कि गरीबों का शोषण भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। जिला में हजारों की
संख्या मे प्रधानमंत्री आवास हर वर्ष बनाया जाना था लेकिन राज्य सरकार की गरीब विरोधी नीति ने गरीबों के साथ शोषण किया है। भविष्य मे जिला स्तर पर आन्दोलन राज्य सरकार के खिलाफ किया जाएगा। उन्होने अपने चुनावी घोषणा पत्र मे शहरी क्षेत्र मे सम्पत्ति कर आधा करने की बात कही थी अब तक चार साल कांग्रेस सरकार के पुरे हो चुके है लेकिन वायदा निभाने मे असमर्थ रही। श्री राठी ने बताया की प्रदेश एवं जिला संगठन भाजपा के निर्देश व सहमति के बाद नगरीय निकाय प्रकोष्ठ का विस्तारीकरण जिला मे किया जावेगा।