महासमुंद के डा बीआर अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन परिसर में आयोजन।
रविवार 12 फरवरी को आयोजित सम्मेलन में सुबह 10 बजे निकलेगी बाइक रैली।
सम्मेलन की पूर्व संध्या सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर तय होगी रणनीति।
कलार समाज . कलार समाज रविवार 12 फरवरी को महासमुंद में महासम्मेलन करने जा रहा है। महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी जिलों की अगुवाई में होने जा रहे इस महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से कलार परिवार शामिल होंगे। आयोजन समिति के संयोजक और जिलाध्यक्ष नीरज गजेंद्र ने बताया कि महासम्मेलन में सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, व्यापारिक, शैक्षणिक, खेलकूद, कला-साहित्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण आदि नौ श्रेणियों में समाज को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया जाएगा।
प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए महासम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारी पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में लोकसभा सभापति पैनल के वरिष्ठ सांसद श्रीमती रमादेवी कलार, बिहार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद डा संजय जायसवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, छत्तीसगढ़ के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, डा विनय जायसवाल, पूर्व विधायक भैयालाल सिन्हा, श्यामबिहारी जायसवाल, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, श्रीमती शशि सिन्हा, श्रीमती राजकुमारी सिन्हा समेत समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष और जिला संरक्षक ईश्वर सिन्हा ने बताया कि महासम्मेलन की तैयारी को लेकर महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी समेत राज्य के विभिन्न सामाजिक जिलों में बैठकें की गई हैं।
मंडलेश्वरों की मौजूदगी में उन क्षेत्रों के गांवों में समाजजनों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। महासम्मेलन की तैयारी को लेकर विभिन्न हिस्सों में जिलाध्यक्ष कालीदास सिन्हा धमतरी, दीनूराम सिन्हा गरियाबंद, सीताराम सिन्हा पिथौरा, मुरलीधर सिन्हा गरियाबंद, योगेश्वर राजू सिन्हा, उमेश नशीने महासमुंद, मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा पिथौरा, डूमनलाल सिन्हा बागबाहरा, दानेश्वर सिन्हा महासमुंद, राधेलाल सिन्हा सिरपुर, शिवप्रसाद डड़सेना बसना, ओमप्रकाश सिन्हा फिंगेश्वर, शिवलाल सिन्हा छुरा, रामलाल सिन्हा राजिम, नंदकुमार सिन्हा गरियाबंद, दसरूराम सिन्हा मैनपुर, तुलसीराम सिन्हा देवभोग, संतोष सिन्हा धमतरी, हिरेश्वर सिन्हा कुरूद, नरेश सिन्हा मगरलोउ, पन्नालाल सिन्हा नगरी, डूमेंद्र गजेंद्र भखारा आदि समाज जनों की बैठक लेकर महासम्मेलन की तैयारी में हैं।
महासम्मेलन के दिन सुबह निकलेगी बाइक रैली
कलार महासम्मेलन के दिन 12 फरवरी की सुबह 10 बजे समाज जनों की बाइक रैली निकलेगी। बाइक रैली के माध्यम से कलार समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है। बाइक रैली संजय कानन के पास स्थित सर्व समाज मांगलिक भवन परिसर से शहर के लिए निकलेगी और बरोंडाचौक, कचहरी चौक, नेहरू चौक, बिठोबा टाकिज चौक होते हुए महासम्मेलन स्थल पहुंचेगी। बाइक रैली का आयोजन समाज के युवा मंच द्वारा किया जा रहा है, जिसमें समाज के पदाधिकारी और महिला-पुरूष शामिल होंगे।
सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर तय होगी रणनीति
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी बसंत सिन्हा और निरंजन सिन्हा ने बताया कि महासम्मेलन की पूर्व संध्या शनिवार 11 फरवरी को महासम्मेलन स्थल में समाज के पदाधिकारी जुट रहे हैं। महासम्मेलन के पहले सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर रणनीति तय करने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक के माध्यम से समाज की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में प्रांत स्तर के पदाधिकारी दिशा-निर्देश देंगे।
तैयारियों को अंतिम रूप देने बैठक
रविवार 12 फरवरी को आयोजित होने जा रहे कलार महासम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कलार समाज के प्रमुख पदाधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक शनिवार 4 फरवरी की दोपहर 2 बजे आवश्यक बैठक रखी गई है। समाज के जिला सचिव परमेश्वर डड़सेना ने बताया कि महासम्मेलन में समाज जनों की वृहद उपस्थिति के अनुमान के चलते कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारी तय की जानी है। सभी मंडलेश्वरों को उनकी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।