Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नेक कार्य और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में खुशी महसूस होती है - सरपंच बसंती

जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विगत दिवस विडियो कॉल के माध्यम से दुलदुला विकासखंड के ग्राम पंचायत मयूरचुंदी की सरपंच श्रीमती बसंती जगत से बात करके पेंशन, राशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा किए। 

सरपंच श्रीमती बसंती जगत ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में 111 पेंशनधारी हितग्राही हैं। उनका प्रयास रहता है कि हितग्राहियों को समय पर पेंशन मिल जाए और उनकी हर समस्याओं का समय पर समाधान कर सकें। उन्होंने ने बताया कि उनके क्षेत्र में तीन ग्राम आते हैं। इनमें बकुना, जामचुऑ और मयूरचुंदी शामिल हैं। तीनों गांव में सरपंच बसंती प्रत्येक सप्ताह भ्रमण करके घर-घर जाकर लोगों से पेंशन, राशन कार्ड एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की जानकारी भी लेती हैं और जिनका पेंशन नहीं मिल रहा है या राशन कार्ड नहीं बना है तो स्वयं उन फॉर्म भर करके पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवाती हैं।

उन्होंने बताया कि किसी के खाते में पैसा नहीं आता है तो पंचायत के खाते में ले करके संबंधित हितग्राहियों को भुगतान करवा देती हैं। उन्होंने बताया कि अपने गांव के दिव्यांग बच्चे, युवा जिनका दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं बना है उनके लिए वे विशेष प्रयास करती हैं। अब तक 15 लोगों का प्रमाण-पत्र बनवा चुकी हैं। दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए पहले घर-घर जा करके दिव्यांग लोगों को चिन्हांकित करती है और जिला अस्पताल एवं शिविर में ले जा करके प्रमाण-पत्र बनवा देती है। उनके इस कार्य से ग्रामवासी बहुत खुश हैं और उनको दुआएं और धन्यवाद भी देती है। सरपंच बसंती ने बताया कि उनको नेक कार्य और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में बहुत खुशी महसूस होती है और उन्हें ऐसे निरंतर कार्य करने की बात कही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.