Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद में नकली नोट गैंग का खुलासा , 4 लाख के नोट सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद. छत्तीसगढ़ में नकली नोट गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. महासमुंद पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों से 500-500 के अलग-अलग सीरीज के 888 नोट कुल 4 लाख 44 हजार का नकली नोट बरामद किया है. ये आरोपी 53 हजार नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.


मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने महासमुंद बस स्टैंड से तीनों को पकड़ा. पूछताछ में एक अपचारी बालक, दूसरा सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधानसभा निवासी राम लखन कैवर्त 47 वर्ष, तीसरा पवन कुमार 43 वर्ष लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव का रहने वाला बताया.

पुलिस टीम ने तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नगदी रकम मिला. जब पुलिस ने नोट चेक किया तो सभी नकली निकला. तीनों ने पुलिस को ओडिशा से 5 लाख रुपए नकली नोट लाने की बात बताई. आरोपियों ने बताया कि वे लोग 500 असली नोट के बदले 5000 हजार रुपए नकली नोट देते हैं. ये आरोपी अब तक 53 हजार नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे. पुलिस तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.