Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Mughal Garden Name Change : राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया

Document Thumbnail

 Mughal Garden Name Change :  राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अब इसे 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.


 

Mughal Garden Name Change : यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं. इस गार्डन को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए खुलवाया था, तब से आज तक हर साल स्प्रिंग सीजन में इसे जनता के लिए खोला जाता है.

Mughal Garden Name Change  : बता दें कि हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 31 जनवरी को खुलेगा और 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा। 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.