Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार नवजात शिशुओं की मृत्यु की जांच 48 घंटे में करने का आदेश

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार नवजात शिशुओं की मृत्यु के मामले की जांच अड़तालीस घंटे के भीतर पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर रमणेश मूर्ति ने बताया है कि चारों नवजात शिशुओं को गंभीर लक्षणों के साथ एस.एन.सी.यू. में भर्ती कर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा था। 



डॉक्टर मूर्ति ने बताया कि शिशुओं के परिजनों को उनकी गंभीर अवस्था के बारे में अवगत कराया गया था। उन्होंने बताया कि परसों रात करीब एक बजे अस्पताल में बिजली व्यवस्था बाधित हुई, लेकिन एक घंटे के भीतर ही पैनल में आई खराबी दूर कर ली गई। इस दौरान वेंटीलेटर लगातार जारी रहा। वैकल्पिक व्यवस्था में डी.जी. और यू.पी.एस. कार्य कर रहे थे। डॉक्टर मूर्ति ने स्पष्ट किया है कि शिशुओं की मृत्यु अलग-अलग गंभीर बीमारियों के कारण हुई है और विद्युत अवरोध से उसका कोई संबंध नहीं है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.