बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज कांग्रेस नेता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी चारपहिया वाहन में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान शहर के सकरी बायपास के पास हमलावरों ने उनकी कार रोकी और फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना में कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया और संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि संजू त्रिपाठी कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री थे।
इस बीच, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिनदहाड़े हुई कांग्रेस नेता की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस गौरव दिवस मनाने जा रही है और उसके नेताओं की हत्या हो रही है। श्री कौशिक ने कहा कि दिनदहाड़े सरेआम हुई हत्या से राज्य में कानून व्यवस्था की हकीकत सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधी बेखौफ हैं और जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।