Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लोकगीत के क्षेत्र में “लक्ष्मण मस्तुरिया पुरस्कार” देने की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जनकवि और गीतकार स्वर्गीय लक्ष्मण मस्तूरिया की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य अलंकरण श्रेणी में लोकगीत के क्षेत्र में लक्ष्मण मस्तुरिया पुरस्कारदेने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मस्तुरिया ने अपने गीतों और सुमधुर आवाज से छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के दिल में जगह बनाई। उनके गीतों में छत्त्तीसगढ़ की माटी की सौंधी महक और यहां के लोक-जीवन की झलक रहती थी।




उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए लोकप्रिय गीतों की रचना करने के साथ लोकसुरनामक मासिक पत्रिका का भी संपादन और प्रकाशन किया। कला जगत में उनके इस योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद् और छत्तीसगढ़ राज्यगीत के रचयिता डॉक्टर नरेन्द्र देव वर्मा को उनकी जयंती पर नमन किया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.