Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चिटफंड कंपनियों में डूबे धन की वापसी के लिए लामबंद हुआ अभिकर्ता सेवा संघ

Document Thumbnail

महासमुंद। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले प्रदेशभर के संगठन के पदाधिकारियों की बैठक कुंभकार भवन महादेवघाट रायपुर में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल, उपाध्यक्ष राजेश सारथी, महिला अध्यक्ष बेला तेलाम, मीडिया प्रभारी भूपेंद पटेल के साथ सभी जिला के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चर्चा किया गया कि छ. ग. राज्य में जितने भी चिटफंड धोखाधड़ी कंपनिया चली है, जिस कम्पनियों की अधिकांश संपत्तियों को (सेवी) भारतीय प्रभुतिय विनियम बोर्ड के द्वारा जप्त, वा सीज, कुर्की कर राशि अपने पास रखकर कानून के हवाले देते आ रहे है। लेकिन किसी भी निवेशक का पैसा वापसी नही कर रहे हैं।



मुख्य रूप से सहारा इंडिया, पी. ए. सी. एल., एच.बी.एन. सनसाइन इंफ्राबिल कारपोरेशन लिमिटेड, साई प्रसाद, बी एन गोल्ड, गरिमा, दिब्यानी, साई प्रकाश, जैसे बहुत सारी कंपनियों की संपत्ति सेवी के पास जप्त है। लेकिन अभी तक निवेशकों को उसके पैसा वापसी के लिए कोई आगे की कार्यवाही नही की जा रही है। कानून का हवाला देते हुए दस साल बीत गए, लेकिन पैसा वापसी करने की नियत नही दिख रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जितना भी धोखाधडी हुई है, उसमें आम जनता का पैसा डूबा हुआ है। जिसमे पहले कंपनी ने की, अब सेंट्रल एजेंसी के रूप में सेवी लोगो का पैसा वापस नही करना चाहते।

संघ के बैनर तले 28 कंपनी के निवेशक अभिकर्ता बैठक में उपस्थित थे, जो किस- किस कंपनी की कितनी संपत्ति जप्त की गई है ? और पैसा कब तक वापस किया जाएगा? यह जानकारी मांगने हेतु संघ की ओर से ज्ञापन दिया गया है। जानकारी नहीं देने और  निवेशकों की पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू नही करने पर संघ के बैनर तले सेवी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में महासमुंद जिला से अध्यक्ष गणेश राम साहू, चेतन साहू, रामलाल साहू, फकीर दास वैश्वन, महावीर निषाद, तुकेश्वर चंद्राकर, संतोष साहू, घनश्याम साहू के साथ जिला ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.