जगदलपुर। पचहत्तर दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के तहत आज फूल रथ की परिक्रमा की जाएगी। यह परिक्रमा आगामी पांच दिनों अर्थात सप्तमी तिथि तक नियमित होगी। इसके तहत दो मंजिला रथ में मां दन्तेश्वरी के छत्र को पूजा-अर्चना के बाद रथ में सजाकर पांच दिनों तक परिक्रमा कराई जाएगी।
इससे पहले, कल जोगी बिठाई की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर बस्तर के सांसद और बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज सहित मांझी, चालकी और स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।