Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मानसून की विदाई शुरू, इस वजह से हो रही है छत्तीसगढ़ में बारिश

रायपुर। दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्रों से आज से शुरू हो गई है। इस समय एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का  चक्रवाती घेरा भी बना हुआ है। इसकी वजह से कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।



वहीं, राज्य में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। इस बीच, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र स्थित खजूरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगो की मृत्यु हो गई है। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। वहीं, मुंगेली जिले के लोरमी में खुड़िया चौकी के पास खेत की रखवाली कर रहे युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.