Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : संसदीय सचिव ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभांरभ

Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम पंचायत मुनगाशेर में युवा स्पोटर्स क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ग्राम पंचायत मुनगाशेर में युवा स्पोटर्स क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर प्रतियोगिता के शुभांरभ में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य हेमंत डडसेना, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, खिलावन साहू, सीटू सलूजा, दिलीप चंद्राकर, मयाराम टंडन, राजा गंभीर, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक मौजूद थे।



अतिथियों के पहुंचने पर आयोजकों व ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बाद इसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि व्यक्ति का बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। भूपेश सरकार परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने हरसंभव प्रयास कर रही है।


छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहल की गई है। इस साल से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस ओलंपिक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कबड्डी
, खो-खो लेकर टेनिस बाल क्रिकेट जैसे खेल प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कीर्ति कोसरिया, गज्जू ध्रुव, दुष्यंत ध्रुव, यशवंत ध्रुवंशी, संतराम ध्रुव, राधेश्याम साहू, पवन दीवान, जोहत निषाद, ललित पटेल, समीर खान, ईश्वर यादव, शेखर चंद्राकर, रविकांत ध्रुवंशी, दिनेश्वर ठाकुर, युवराज ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, राजू पटेल, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, गोलू चंद्राकर, तोष निषाद, देवसिंग मांझी, हेमीन रात्रे, तोरण सिंह ठाकुर, विनय खड़िया, बलराम खड़िया सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.