Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाने वाला हर शिक्षक वंदनीय : दिव्येश

Document Thumbnail

महासमुंद। करीब 34 वर्ष शिक्षकीय दायित्व का निर्वहन कर सेवानिवृत्त हुए शासकीय प्राथमिक शाला सिंघरूपाली के शिक्षक काशीराम पटेल को विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा नेता दिव्येश अग्नि चंद्राकर थे। चंद्राकर ने ग्रामवासियों की ओर से पटेल को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। ग्राम की विभिन्न संस्था, संगठनों की ओर से भी पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। 



सिंघरूपाली में शिक्षक काशीराम पटेल को समारोहपूर्वक विदाई

युवा नेता दिव्येश अग्नि चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाने वाला हर शिक्षक वंदनीय है। इससे पूर्व गांव पहुंचने पर चंद्राकर का बाजे-गाजे के साथ जोशीला स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें कुछ स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया, जिन्हें दूर करने का भरोसा उन्होंने दिलाया। समारोह में विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता सोनू राज, पत्रकार नोहर साहू, मनबोध धुव्र, जयलाल साहू, भुवन दीवान, लक्ष्मण ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि रामलाल दीवान, उपसरपंच मोहन धुव्र

पंचगण रागनी दीवान, रामलाल, रघ्घू ध्रुव, मीना ध्रुव, टिकेराम बरिहा, भोजराम, शिवनारायण,पद्मा चतुर्वेदी, बसंता ध्रुव, नवयुवक संघ के यशवंत साहू, विभिन्न विभागों के कर्मचारी शोभा ध्रुव, ताराचंद दीवान, हेमंत परमार, गोपीचंद ध्रुव, उषा साहू, डिगेश्वरी दीवान, भारती दुबे, भुनेश्वरी ध्रुव, शाला प्रबंधन एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष ललिता निषाद, उपाध्यक्ष मेहत्तर दीवान, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष देवसिंह दीवान, उपाध्यक्ष दाऊलाल निषाद, शिक्षक अनिल डोंगरे, जन्मजय ध्रुव, पाम भोई, उमाशंकर यादव, बिजलू बरिहा, बिसेराम ध्रुव, सुकलाल पटेल, भोलाराम साहू, उमाशंकर यादव, धनसिंग ध्रुव, धरम दास कोटवार आदि उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.