रायपुर। महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के चाचा चंद्रपाल चंद्राकर उर्फ 'चंदू चंद्राकर' को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। मामला एक आदिवासी परिवार के साथ कथित ज्यादती और मारपीट करने का है। सत्ता पक्ष से जुड़ा प्रकरण होने से पुलिस इस मामले में मीडिया को कुछ भी जानकारी देने से कतरा रही है। बहरहाल, नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने केवल इतना कहा कि विधायक श्री चंद्राकर बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं। उन्होंने न्यायहित में अपने चाचा की गिरफ्तारी पर भी किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया। इस तरह सिद्धांतवादी जनप्रतिनिधि का प्रशासन को सहयोग मिलने से ही हम गांव के संवेदनशील मामले में गिरफ्तारी कर पाए हैं।
![]() |
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते ग्रामीण |