महासमुंद। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड अब देश-विदेश की हवाई यात्रा कराने जा रही है। जी हां ! बिल्कुल सही पढ़ा आपने। अभी तक आप इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की कैंटीन और रेल यात्रा के दौरान भोजन का लुत्फ उठाते रहे हैं। अब पर्यटन स्थलों का सैर सपाटा भी कराएंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के बिलासपुर एरिया मैनेजर राजीव कुमार और भानु प्रकाश ने प्रेस क्लब महासमुंद में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि भारत सरकार के उद्यम मिनी रत्न IRCTC द्वारा देश-विदेश की हवाई यात्रा कराने पैकेज घोषित किया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) जनसामान्य के लिए खास पैकेज लेकर आया है। शिरडी के साथ महाराष्ट्र के दो ज्योतिर्लिंग, कर्नाटक राज्य में मैसूर और कूर्ग, गोवा और विदेश यात्रा में थाईलैंड के बैंकाक-पटाया की सैर कराएगी।