Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अब आईआरसीटीसी कराएगी देश-विदेश की सैर, खास पैकेज और विश्वसनीय सेवा

Document Thumbnail

महासमुंद। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड अब देश-विदेश की हवाई यात्रा कराने जा रही है। जी हां ! बिल्कुल सही पढ़ा आपने। अभी तक आप इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की कैंटीन और रेल यात्रा के दौरान भोजन का लुत्फ उठाते रहे हैं।  अब पर्यटन स्थलों का सैर सपाटा भी कराएंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के बिलासपुर एरिया मैनेजर राजीव कुमार और भानु प्रकाश ने प्रेस क्लब महासमुंद में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि भारत सरकार के उद्यम मिनी रत्न IRCTC द्वारा देश-विदेश की हवाई यात्रा कराने पैकेज घोषित किया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) जनसामान्य के लिए खास पैकेज लेकर आया है। शिरडी के साथ महाराष्ट्र के दो ज्योतिर्लिंग, कर्नाटक राज्य में मैसूर और कूर्ग, गोवा और विदेश यात्रा में थाईलैंड के बैंकाक-पटाया की सैर कराएगी। 




अंतरराष्ट्रीय और अंतर्देशीय यात्रा 


अंतरराष्ट्रीय यात्रा में थ्रिलिंग थाईलैंड (बैंकाक एवं पटाया ) यात्रा  6 रात-7दिन का एक व्यक्ति का पैकेज 54050 रुपये निर्धारित किया गया है। 22 अगस्त को यात्रा प्रारंभ होगी। अंतर्देशीय यात्रा  के तहत शिरडी दर्शन विथ ज्योतिर्लिंग (शिरडी, शनि शिगनापुर, त्रयम्बकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग) यात्रा 7 अगस्त को प्रारंभ हो रही है। 3 रात-4दिन का पैकेज 23285 रुपये  प्रतिव्यक्ति का है। इसी क्रम में ज्वेल्स ऑफ कर्नाटका (मैसूर और कूर्ग) 4 रात-5दिन का पैकेज 20825 रुपये  प्रतिव्यक्ति का है।  यह यात्रा 13 अगस्त को प्रारंभ होगी। गोवा डीलाइट्स (उत्तर एवं दक्षिण गोवा) यात्रा 15 अगस्त से प्रारंभ होगी। 3 रात-4दिन का पैकेज 24660 रुपये  प्रति व्यक्ति का है

यात्रा में कन्फर्म हवाई यात्रा टिकट के साथ डीलक्स होटल में रहना, ब्रेकफास्ट-डिनर, टूरिस्ट गाड़ी से घुमना, वीजा सर्विस (अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए) के साथ ही यात्रा बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के भ्रमण की दिशा में कार्य कर रही है। अलग-अलग डेली लोकल टूर पैकेज भी लांच किया है। राजधानी रायपुर के लोकल दर्शनीय स्थल, कान्हा जंगल सफारी, राजिम-चम्पारण दर्शन, गिरोधपुरी धाम दर्शन, डोंगरगढ़ की माता बम्लेश्वरी दर्शन, जतमई-घटारानी जलप्रपात आदि प्रमुख रूप से शामिल है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.