Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसाधन वृद्धि के लिए योजनाबद्ध कार्य करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश

Document Thumbnail

रायपुर. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में राजस्व संसाधनों की वृद्धि करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से उनके विभागों की शेष रह गयी राजस्व वसूली विभागों की आय में वृद्धि के लिए शुल्क कर एवं सेवा शुल्क में आवश्यक संशोधन इत्यादि के संबंध में व्यापक चर्चा की.



बैठक में वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली जीएसटी का कम्पनशेसन की राशि अब 30 जून के बाद नही दी जाएगी. उन्होंने वाणिज्य कर विभाग द्वारा आय वृद्धि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रंेस के जरिए इस बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, गृह, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुवा, वित्त विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., जल संसाधन एवं पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी., पंचायत एवं ग्रामीण के सचिव प्रसन्ना आर., सचिव राजस्व एन.एन.एक्का, स्वास्थ्य विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आदि सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.