भेंट-मुलाकात : अभियान जो बन गया सरकार और जनता के बीच संवेदना की कड़ी

इस
यात्रा में मुख्यमंत्री
न केवल विधानसभावार
सरकारी योजनाओं के कार्यों
की समीक्षा कर
रहे हैं बल्कि
उन जगहों की
संस्कृति, परम्परा और आध्यात्मिक
पहलुओं को भी
दुनिया तक पहुंचाने
की कवायद में
जुटे हैं। स्थानीयता
के आधार पर
लोग मुख्यमंत्री का
स्वागत पारंपरिक वस्त्रों, विभिन्न
पगड़ियों, विशेष उत्पादों को
भेंटकर और भोजन
में क्षेत्रीय व्यंजन
परोस रहे हैं। भेंट-मुलाकात में हर
विधानसभा में मुख्यमंत्री
स्वयं अधिकारियों की
समीक्षा बैठक लेकर
धरातल पर योजनाओं
के क्रियान्वयन की
जानकारी ले रहे
हैं। कमियों को
दूर करने के
निर्देश दे रहे
हैं। मुख्यमंत्री की
भेंट-मुलाकात में
ग्रामीण खुलकर अपनी बात
कह रहे हैं।




