Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बेरोजगार युवाओं के लिए 7 जून को दुर्ग और बलौदाबाजर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, इस तरह करें अप्लाई

दुर्ग रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 07 जून 2022 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन लिमिटेड जीई रोड सुपेला भिलाई  में डेवलपमेंट मैनेजर और सेल्स ऑफिसर की 5-5 पदों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए स्नातक, अनुभव 06 माह, आयु सीमा 18 से 23 साल तक है। डेवलपमेंट मैंनेजर में चयनित होने पर 15000 रुपये मासिक वेतन और सेल्स ऑफिसर हेतु 12000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में सुबह 10ः30  बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

वहीं बलौदाबाजार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 7 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित  होगा। इस प्लेसमेन्ट कैंम्प में नियोजक एल.आई.सी इंडिया रायपुर द्वारा अभिकर्ता के 20 पद,योग्यता 10वीं, उम्र 30 वर्ष से, कमिशन बेस पे वेतन प्रदाय किया जायेगा। सुमित सैन्फेब इंडिया प्रा.लि. रायुपर द्वारा हेल्फर के 25 पद, योग्यता 12वीं, पास, उम्र 18 से 20 वर्ष, अनुभव 0 से 1 वर्ष, वेतन 8 हजार साथ ही पीएफ, ईएसआईसी भी प्रदाय किया जायेगा। 

कम्प्यूटर आपरेटर के 10 पद 

कम्प्यूटर आपरेटर के 10 पद योग्यता 12वीं पास उम्र 18 से 30 वर्ष वेतन 7 हजार रूपये साथ ही पीएफ, ईएसआईसी भी प्रदाय किया जायेगा। रहने,खाने की निःशुल्क सेवा कम्पनी द्वारा प्रदान किया जायेगा। समस्त पदों के लिए कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से या फोन नं. +91-07727-299443 से सम्पर्क कर सकते हैं।

6 जून से आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन  

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त चार पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 1 बजरंग नगर, वार्ड क्र. 4 गोकुल नगर, ग्राम मुरू और ग्राम सकर्रा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की तिथि 6 जून से 20 जून 2022 तक हैं। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।

सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता

सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता होगी। यह अशासकीय पद है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य एवं उसे 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 1 साल या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम या वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदिकाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख और दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.