Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सर, हमसे मिलकर आपको कैसा लगा ... सर व्हाट इज योर हाबी इन योर लाइफ..

रायपुर. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली विभा ये जानना चाहती थी कि मुख्यमंत्री की हॉबी क्या हैं...इसी तरह से लालिमा साहू ने पूछा कि सर आपको हम सभी से मिलकर कैसा लगा..ये सवाल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल माकड़ी के छात्र मुख्यमंत्री से पूछ रहे थे...हैलीकाप्टर से माकड़ी कैसा दिखता है इस सवाल के जवाब में तो मुख्यमंत्री ने बाकायदा पानी की बोतल को हाथ में लेकर डिमास्ट्रेशन के साथ बच्चों को जमीन पर रहने और हैलीकाप्टर में उड़ने का अंतर बता दिया...








मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से सभी वाकिफ हैं और बात जब बच्चों की आती है तो मुख्यमंत्री खुद को भी बच्चा बनने से नहीं रोक पाते हैं...बात कोंडागांव विधानसभा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,माकड़ी की है..मुख्यमंत्री को छात्र स्कूल भ्रमण करा रहे थे तभी उनकी नजर कुछ छात्रों पर पड़ी जो खेलने में तल्लीन थे....मुख्यमंत्री जब इन बच्चों के पास पहुंचे तो कक्षा 9वीं के छात्र प्रीतेश ने मैग्नेटिक डार्ट गेम खेलने के लिए उन्हें आमंत्रित किया. छात्र ने कहा कि सर आइए देखते हैं आपका निशाना कैसा है...मुख्यमंत्री छात्र के इस अनुरोध को टाल नहीं सके और उन्होने भी सटीक निशाना लगाया......इसके बाद मुख्यमंत्री ने चाइनीज चेकर पर भी हाथ आजमाए और उसमें भी अपना हुनर दिखाया..

 कोंडागांव के माकड़ी में 1.44 करोड़ रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री के हाथों हुआ...ये प्रदेश का पहला आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल है जहां नर्सरी की कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं....

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.