Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शादी समारोह में खाना खाने के बाद बीमार हुए 26 लोग, 11 की हालत गंभीर

Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। खाना खाने के बाद करीब 26 लोगों को उल्टी दस्त की समस्या शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। बाद में मेडिकल टीम को भी इसकी सूचना मिली तो वह भी गांव पहुंच गई और गांव में ही कई मरीजों का इलाज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मैनपुर विकासखंड के गरीबा गांव में गुरुवार को किसी ग्रामीण के घर शादी समारोह में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में सभी शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि यहां खाना खाने के बाद बच्चों और बड़ों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

11 लोगों को किया गया जिला अस्पताल रेफर

इधर, अगले दिन स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी सूचना मिली तो मेडिकल टीम भी गांव पहुंची। जांच करने पर पता चला कि गांव के अन्य लोगों को भी इसी तरह की समस्या है। इस तरह कुल 26 ऐसे मरीज मिले, जिनमें से 15 का इलाज गांव में ही किया जा रहा है। जबकि 11 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

CMHO नवरत्न ने दी जानकारी

मामले में CMHO नवरत्न ने बताया कि शादी में खाना खाने के कारण ग्रामीण पेटदर्द, उल्टी-दस्त के शिकार हुए। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी मरीजों की हालत सामान्य है। गांव में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है। वहीं गांव के सचिव पालिसराम ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या है। यही वजह है ग्रामीण कुएं का पानी उपयोग कर रहे हैं। कई जगह पानी मिल रहा है तो वह भी गंदा है। यह भी बीमार होने की एक वजह हो सकती है।

मिठाई खाने के बाद हुए थे 300 से ज्यादा लोग बीमार

बता दें कि इससे पहले MP के मंदसौर जिले में एक शादी समारोह में दूषित मावे से बनी मिठाई खाने से 300 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। बीमार लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद भानपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भानपुरा तहसीलदार नागेश पंवार ने बताया कि नीमथूर गांव के कारुलाल के बेटे कन्हैयालाल की शादी में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। इसमें दूषित मावे से बनी मिठाई खाने के बाद अधिकंश लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई। इसके बाद कुछ लोगों का स्थानीय इलाज किया गया। इनमें करीब 180 लोगों को भानपुरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। 

इन चीजों का किया था सेवन

पंचायत के सरपंच दुलीचंद अहीर ने बताया कि पहले एक बच्चे को शिकायत हुई। इसके बाद लगातार बीमार लोगों की संख्या बढ़ती गई। इस पर कस्बा पटवारी को सूचना दी। इसके भोजन में मावे की मिठाई, छाछ का रायता, पूड़ी, पापड़ और सब्जी बनाई गई थी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.