Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, एक ही दिन में 54 लाख रु से ज्यादा की टैक्स वसूली

छत्तीसगढ़ में इन दिनों परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी के तहत परिवहन अमले ने 15 मार्च को प्रदेशभर में अभियान चलाया। इस दौरान जहां एक ही दिन में 54 लाख 51 हजार 911 रुपए की बकाया टैक्स वसूली हुई। वहीं रायपुर जिले में परिवहन विभाग की ओर से 19 वाहनों की कुर्की की कार्रवाई की गई। 

परिवहन विभाग के मुताबिक वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए 15 मार्च को चलाए गए सघन अभियान के दौरान 20 मालवाहक और 1 यात्री वाहन की जब्ती की गई। इनमें अंबिकापुर में एक, जगदलपुर में दो, राजनांदगांव में दो, कवर्धा में चार, कांकेर में पांच, बेमेतरा में दो, जांजगीर में दो, बालोद में एक और बीजापुर में दो वाहनों को जब्त किया गया है। इन वाहनों का कुल 13 लाख 64 हजार 200 रुपए टैक्स की राशि बकाया है। वहीं कवर्धा जिले में 6 और कांकेर जिले में 5 वाहनों की जब्ती पेंडिंग है। जबकि परिवहन विभाग के वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के तहत 15 मालवाहक वाहन और दो यात्री वाहनों से कुल 16 लाख 87 हजार 956 रुपए बतौर टैक्स प्राप्त हुए।

टीम ने रायपुर जिले में 17 वाहनों की चालानी कार्रवाई में 12 लाख 53 हजार 444 रुपए, दुर्ग जिले में 7 वाहनों से सात लाख एक हजार 956 रुपए, बिलासपुर में 10 वाहनों से तीन लाख 10 हजार 24 रुपए, कोरबा में तीन वाहनों से तीन लाख 85 हजार 546 रुपए, रायगढ़ में तीन वाहनों से चार लाख 74 हजार 503 रुपए, अंबिकापुर में दो वाहन से दो लाख 88 हजार 58 रुपए और जदगलपुर में चार वाहनों से तीन लाख 50 हजार 426 रुपए की टैक्स वसूली हुई। इस तरह ऑनलाइन टैक्स माध्यम से कुल 46 वाहनों से 37 लाख 63 हजार 955 रुपए की राशि प्राप्त की गई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.