Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राज्य में 17 लाख 50 हजार 200 हेक्टेयर में हो चुकी रबी फसलों की बोनी

Document Thumbnail

राज्य में रबी फसलों की 17 लाख 50 हजार 200 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है, जो कि इस साल रबी सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। इस साल 18 लाख 50 हजार हेक्टेयर रकबे में रबी फसल की बोनी का लक्ष्य है। रबी सीजन के अंतर्गत अब तक अनाज की बोनी 4 लाख 98 हजार 770 हेक्टेयर में, दलहन की बोनी 8 लाख 12 हजार 960 हेक्टेयर और तिलहन की बोनी 2 लाख 33 हजार 510 हेक्टेयर में हो चुकी है।

कृषि विभाग के अपर संचालक श्री एस.सी. पदम ने बताया है कि अब तक राज्य में 2 लाख 31 हजार 830 हेक्टेयर में गेहूं, एक लाख 18 हजार 390 हेक्टेयर में मक्का, 10 हजार 920 हेक्टेयर में जौ-ज्वार तथा एक लाख 29 हजार 310 हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई है। दलहनी फसलों की बुआई 8 लाख 12 हजार 960 हेक्टेयर में हुई है, जिसमें चना की 3 लाख 88 हजार 900 हेक्टेयर में, मटर की 48 हजार 600 हेक्टेयर में, मसूर की 32 हजार 30 हेक्टेयर में, मूंग की 27 हजार 680 हेक्टेयर में, उड़द की 20 हजार 590 हेक्टेयर में, तिवड़ा की 2 लाख 66 हजार 680 हेक्टेयर में, कुल्थी की 21 हजार 790 हेक्टेयर में तथा अन्य दलहन फसलों की 6 हजार 690 हेक्टेयर में बुआई पूरी कर ली गई है, जो कि दलहन फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य का 93 प्रतिशत है।  

2 लाख 33 हजार 510 हेक्टेयर में हो चुकी बुआई 

इसी प्रकार राज्य में 21 मार्च की स्थिति में तिलहनी फसलों की बुआई 2 लाख 33 हजार 510 हेक्टेयर में हो चुकी है, जिसके अंतर्गत अलसी की बुआई 44 हजार 760 हेक्टेयर में, राई सरसों की एक लाख 51 हजार 550 हेक्टेयर में, तिल की 1460 हेक्टेयर में, सूरजमुखी 4160 हेक्टेयर, कुसुम की 6040, मूंगफली की 25080 तथा अन्य तिलहनी फसल की बोनी 460 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि तिलहन फसलों की बोनी के लक्ष्य का 78 प्रतिशत है। राज्य में गन्ने की बुआई 34 हजार 600 हेक्टेयर में तथा साग-सब्जी की बुआई एक लाख 70 हजार 360 हेक्टेयर में की जा चुकी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.