Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

​​​​​​​राष्ट्रीय सब जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता: हरियाणा और कर्नाटक ने जीता ओवरआल का खिताब

राजधानी रायपुर स्थित जैनम मानस भवन में आयोजित 23 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता बालक वर्ग में ओवरआल का खिताब हरियाणा और बालिका वर्ग का खिताब कर्नाटक ने जीता है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन महेंद्र सिंह छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार और मेडल वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव  गुरुचरण सिंह होरा ने की। विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी शामिल हुए।

प्रतियोगिता के फाइनल इवेंट के बालिका वर्ग में विजेता मणिपुर, उपविजेता महाराष्ट्र, तीसरा स्थान तमिलनाडु और हरियाणा रहा। इसी तरह बालक वर्ग में विजेता हरियाणा, उपविजेता मणिपुर, पंजाब और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के सेबर इवेंट के बालक वर्ग में विजेता तमिलनाडु, उपविजेता दिल्ली और तीसरा स्थान पंजाब-हरियाणा को गया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में विजेता दिल्ली, उपविजेता हरियाणा और तीसरा स्थान पंजाब-मणिपुर को मिला।

इन्होंने जीता खिताब   

सब जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता के एपी इवेंट के बालिका वर्ग में विजेता कर्नाटक, उपविजेता  महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु और हरियाणा रहा। इसी तरह बालक वर्ग में विजेता हरियाणा, उपविजेता मणिपुर और महाराष्ट्र-जम्मू-कश्मीर को तीसरा स्थान मिला। इस चौंपियनशिप के बालक वर्ग में ओवरऑल टॉप फाइव हरियाणा प्रथम स्थान, मणिपुर द्वितीय, तमिलनाडु तृतीय, पंजाब चतुर्थ और दिल्ली पांचवें स्थान पर रहा। वहीं बालिक वर्ग ओवरऑल टॉप फाइव में कर्नाटक प्रथम, मणिपुर द्वितीय, हरियाणा तृतीय, महाराष्ट्र चतुर्थ और तमिलनाडु पांचवें स्थान पर रहा। 

ये रहे उपस्थित

पुरस्कार और समापन समारोह में भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान, उपाध्यक्ष अजीत पटेल, सानम दीप कौर चड्डा, चेयरमेन जेनेसिस स्कूल नोएडा, उपाध्यक्ष दाऊद खान, ओडिशा फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव देवेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ थ्रोबाल संघ के महासचिव रमन साहनी,तरुण मांझी, छत्तीसगढ़ जुडो संघ के महासचिव अरुण द्विवेदी, आंध्रप्रदेश फेंसिंग संघ के अध्यक्ष एन. नागेश्वर राव, छत्तीगसढ़ ताईक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी, गुजरात फेंसिंग संघ के महासचिव भरत सिंह ठाकुर, दिल्ली फेंसिंग संघ के महासचिव हरप्रीत सिंह समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.