Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Haunted Mobile Number: मनहूस मोबाइल नंबर, जिसने भी लिया हो गई उसकी मौत

अंक ज्योतिष में विश्वास रखने वाले मोबाइल और गाड़ी नम्बर लक्की नम्बर के हिसाब से लेते हैं। मोबाइल नंबर भी लाभदायी और मनहूस हो सकते हैं? मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दुनिया का सबसे मनहूस मोबाइल नंबर, जिसे मिला उसकी हो गई मौत। अब इसे लेने से डरते हैं लोग। 

जी हां। आज हम आपको दुनिया के सबसे मनहूस और भूतिया फोन नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बारे में जानकर आपको आश्चर्य होगा। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जिस भी शख्स ने यह फोन नंबर लिया, उसकी मौत हो गई। यह नम्बर है 0888888888. वैसे तो आठ का कोई काट नहीं होता, कहा जाता है, लेकिन अब यह भूतिया नम्बर के रूप में प्रचारित हो चुका है। 

कैंसर से मौत अफवाह ! 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुनिया का ऐसा मनहूस नंबर है, जिसे जिस किसी भी शख्स ने लिया उसके घर तक मौत पहुंच गई। पिछले 20 सालों से यह सिलसिला चल रहा है। इस भूतिया मोबाइल नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा चल रही है। अब तक तीन लोगों ने यह फोन नंबर अलॉट करवाया था, तीनों लोगों की बहुत ही दर्दनाक मौत हुई. तीनों के साथ ऐसी बुरी घटना घटी, जिसके बारे में जानकर लोगों की रूह कांप गई। यह महज संयोग है या यह नम्बर मनहूस है, यही चर्चा में है।

मौत की असली वजह फोन नंबर था !

यह फोन नंबर बुल्गारिया का है। इस फोन नंबर को सबसे पहले मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने लिया था। उनका नाम व्लादमीर गेसनोव था। उन्होंने 0888888888 फोन नंबर को खुद के लिए जारी करवाया था। साल 2000 में उन्होंने यह फोन नंबर जारी करवाया था। इसके अगले साल व्लादमीर की मौत हो गई। बताया जाता है कि कैंसर से मौत होने की अफवाह फैलाई गई थी, जबकि मौत की असली वजह फोन नंबर था। 

तीन मौतों से फैली दहशत 

बुल्गारिया के कुछ मीडिया संस्थानों ने खबरों में बताया था कि यह फोन नंबर ही उनकी जान का दुश्मन बना।  इसके बाद डिमेत्रोव नामक एक कुख्यात ड्रग डीलर ने इस नंबर को इस्तेमाल करना चालू किया।  इस नंबर को लेने के कुछ ही समय बाद डिमेत्रोव का मर्डर हो गया। डिमेत्रोव को एक रशियन माफिया ने मार दिया था।  इसके बाद यह नंबर बुल्गारिया के ही एक व्यापारी ने लिया था। इसके बाद साल 2005 में उनका भी मर्डर कर दिया गया।  वह एक कोकीन ट्रेफिकिंग ऑपरेशन चलाते थे। साल 2005 में तीन मौतों के बाद इस नंबर को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया। यह नम्बर अब प्रचलन में नहीं है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.