Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कृषि मंत्री चौबे ने लगवाया बूस्टर डोज, प्रदेश में अब तक कुल 3.78 करोड़ से ज्यादा को लगे टीके

कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा संचालक विष्णु दत्त, मेकाहारा की डीन डॉ तृप्ति नगरिया, मंत्री के निजी सहायक गुलशन वहां मौजूद रहे। मंत्री चौबे ने 11 मार्च 2021 को कोरोना वैक्सीन का पहला और 24 अप्रैल को दूसरा टीका लगवाया था। बूस्टर टीका लगाने के बाद मंत्री रविंद्र चौबे आधे घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रहे।

मंत्री चौबे ने राज्य में टीका लगवाने से बाकी बचे लोगों से कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की अपील की। कोरोना संक्रमण और बीमारी की गंभीर स्थिति से बचने के लिए टीका लगाना जरूरी है। बता दें कि चौबे छत्तीसगढ़ सरकार के पहले मंत्री हैं, जिन्होंने सबसे पहले 11 मार्च 2021 को कोरोना का टीका पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जाकर लगवाया था और लोगों से कोरोना टीका को लेकर उस वक्त फैलाई जा रही अफवाहों से बचने और टीका लगवाने की पुरजोर अपील की थी।

अब तक कुल 3.78 करोड़ से ज्यादा को लगे टीके 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ की एक करोड़ 59 लाख से ज्यादा आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के लगभग सभी पात्र लोग पहला टीका लगवा चुके हैं। इस आयु वर्ग के एक करोड़ 97 लाख 42 हजार 363 नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। राज्य में 15 से 18 साल के दस लाख 98 हजार 546 किशोरों को भी कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है, जो कि इस वर्ग की आबादी का 67 प्रतिशत है। 

6 लाख 89 हजार 28 किशोरों को टीका

प्रदेश के तीन लाख 71 हजार 400 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा के नागरिकों को प्रीकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है। राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के एक करोड़ 59 लाख 95 हजार 433 नागरिकों और 15 से 18 साल के 6 लाख 89 हजार 28 किशोरों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। ये इन दोनों आयु वर्गों के लिए निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य का 81 और 42 प्रतिशत है। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी समेत प्रीकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक कुल तीन करोड़ 78 लाख 96 हजार 770 टीके लगाए गए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.