Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत, संसदीय सचिव का नागरिकों ने किया अभिनंदन

महासमुंद। बोरियाझर से कोसरंगी तक सड़क निर्माण और रमनटोला में सीसीरोड नाली निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने पर नागरिकों ने संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि संसदीय सचिव के प्रयास से बोरियाझर से कोसरंगी तक सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ 16 लाख 47 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है। इसके लिए ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। 

राशि की स्वीकृति दिलाने पर आज शनिवार को ग्राम पंचायत कोसरंगी के नागरिक विधायक निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। अजय पींचा, जीवन यादव, सुरेश साहू, ठाकुरराम साहू, भूषण साहू, राधेश्याम साहू, नीलम साहू, घनश्याम निषाद, संतोष यादव, अंगद गिरी, बलदाउ यादव, चंदन साहू, प्रकाश पटेल, जगदीश निषाद, जीवन ध्रुव, श्याम बंजारे आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है। 

संसदीय सचिव का आभार जताया

इसी तरह ग्राम पंचायत मचेवा में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिए 78 लाख 40 हजार रुपये की स्वीकृति दिलाई गई है। स्वीकृत राशि से मचेवा चौक से महर्षि विद्या मंदिर तक 330 मीटर तक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से शिव मंदिर रमन टोला तक साढ़े चार सौ मीटर व शिव मंदिर से शेष नारायण साहू घर तक सीसी रोड के साथ ही नाली निर्माण कराया जाएगा। जिस पर रमन टोला के नागरिकों ने आज शनिवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव का आभार जताया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.