Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही दिन में 6 सिजेरियन डिलीवरी

Document Thumbnail

किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अमूमन हफ्ते में एक या दो सिजेरियन डिलीवरी होती है, लेकिन अगर किसी CHC में एक साथ 6 सिजेरियन डिलीवरी हो और वो भी तीन इमरजेंसी, तो हर कोई डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ को सेल्यूट करना चाहेगा। दुर्ग जिले के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 6 सिजेरियन डिलीवरी किए गए। तीन मामले तो इमरजेंसी थे। डेट निकल गई थी और बच्चा फंस गया था। बहुत जटिल इन ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। ऐसा संयोग अब तक शायद ही किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ हो। CHC स्तर के किसी अस्पताल में एक दिन में ही 6 सिजेरियन डिलीवरी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की सुखद तस्वीर पेश करती है। यह भरोसा जगाती है कि कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं के मुकम्मल इंतजाम पहुंच रहे हैं।

पाटन के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने 3 हाई रिस्क इलेक्टिव ऑपरेशन पहले ही प्लान किए हुए थे। अचानक ही तीन और मामले आ गए। उनका मेडिकल स्टॉफ आश्वस्त था कि वे ये काम सफलतापूर्वक संपन्न कर लेंगे। डॉक्टरों और ओटी स्टॉफ की लगातार सात घंटों की कड़ी मेहनत से सभी 6 महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। डॉ. शर्मा कहते हैं कि हमारे मेडिकल स्टॉफ के लिए बड़ा दिन है। एक साथ 6 सिजेरियन डिलीवरी शायद ही किसी CHC में अब तक हुई होगी। यहां सभी सुविधाएं जुटाई जा रही है। ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित होने के बाद बहुत सी समस्याएं हल हो गई हैं। संकल्पित डॉक्टरों और समर्पित मेडिकल स्टॉफ के कारण हम यहां बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं।

जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

इमरजेंसी में अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे पति ने बताया कि उसकी पत्नी की पहले सिजेरियन डिलीवरी हुई थी और इस कारण स्वाभाविक था कि यह डिलीवरी भी सिजेरियन ही होगी, लेकिन समय निश्चित नहीं हो पा रहा था। अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई और पाटन CHC लाए। उस दौरान डॉक्टर यहां दूसरे ऑपरेशन में व्यस्त थे। BMO ने हमें आश्वस्त किया कि किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इस CHC में सिजेरियन  के लिए प्रशिक्षित मेडिकल स्टॉफ और उपकरण उपलब्ध हैं। डॉक्टर्स और स्टॉफ की मेहनत से सुरक्षित प्रसव हुआ। डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव कराने में लगातार सात घंटों तक सर्जन डॉ. कृष्णा डहरिया और उनकी ओटी टीम एस.के. दुबे, अनिता जोशी, रूपा सिन्हा, हेमलता, मनीष चंद्राकर, प्रदीप सिन्हा, आर.एम.ए. और अन्य चिकित्सा अधिकारी-पैरामेडिकल स्टॉफ के कड़ी मेहनत की। इमरजेंसी में सेवाएं देने वाले लैब टेक्नीशियन सरस्वती वर्मा, सत्यम श्रीवास, श्वेता भारद्वाज, आपातकालीन दवा प्रबंधन में लगे देशमुख, पोषण यादव, ओटी अटेंडेंट जितेंद्र, गिरिवर और वार्ड बॉय  भरत के टीम वर्क से अस्पताल ने ये उपलब्धि हासिल की है। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.