छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 38 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में 22 हजार 124 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना के 38 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 07 हजार 517 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 619 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 302 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है।
38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 28 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/7cGTASnrIQ
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 23, 2021
कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
- छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 38 नए मरीजों की पहचान
- छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 07 हजार 517 संक्रमित
- छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 28 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 619 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में 302 एक्टिव केस
- छत्तीसगढ़ में कोरोना से 1 मरीज की मौत
- छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 13 हजार 596 मरीजों की मौत
जिलेवार कोरोना के आंकड़े
- रायपुर- 10
- रायगढ़- 05
- दुर्ग- 03
- राजनांदगांव- 01
- बालोद- 01
- धमतरी- 01
- महासमुंद- 05
- गरियाबंद -01
- बिलासपुर- 05
- कोरबा- 02
- सूरजपुर- 03
- कोंडागांव- 01
- बीजापुर- 01
पाठकों से मीडिया24मीडिया की अपील
बता दें कि कोरोना के घटने मामलों के साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। लोग बिना मास्क के बाजार में घूम रहे हैं, जिन पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। शायद यही कारण है कि कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में Media24Media अपने पाठकों से अपील करता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित और कोरोना मुक्त रह सकें। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोशिश करें कि बाजारों और भीड़ वाले जगहों पर आप मास्क का इस्तेमाल करें।